लेऊवा पाटीदार समाज चौखला द्वारा 36 कुंडीय सामूहिक गंगोद्यापन, लघु रूद्र और नवचंडी यज्ञ कार्यक्रम आयोजित


बड़ोदिया| लेऊवा पाटीदार समाज चौखला द्वारा 2 मई से 4 मई तक आयोजित 36 कुंडीय सामूहिक गंगोद्यापन, लघु रूद्र और नवचंडी यज्ञ कार्यक्रम आचार्य किशोर त्रिवेदी के आचार्यत्व में पूर्णाहुति और गंगाजल कलश यात्रा के साथ संपन्न हुआ। समाज के प्रवक्ता ने बताया कि वैशाख शुक्ल अष्टमी रविवार को सुबह गणपति पूजन, मातृका पूजन, पुण्याहवाचन और सभी स्थापित देवताओं का पूजन किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे और भजनों की गूंज के साथ गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सबसे आगे यमजान परिवार की महिलाएं सुपड़ा लेकर चलीं। उनके पीछे पांच हजार से अधिक महिलाएं गंगाजल कलश लेकर शामिल हुईं। यह यात्रा पूरे चौखला नगर में निकाली गई। इस दौरान काली कल्याण धाम नौगामा के महंत सूर्यवीर सिंह, नीलकंठ महादेव महंत, छींच ब्रह्मधाम महंत धनश्याम दास महाराज, घोटिया धाम महंत रामगिरी महाराज और स्वामी विवेकानंद महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। यज्ञ मंडप में आचार्य किशोर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पंडित रोनक आचार्य, जिग्नेश, जुगल किशोर भट्ट, राजेश उपाध्याय, ललित जोशी और दिनेश पंड्या सहित अन्य विप्रों ने पूर्णाहुति, क्षमायाचना, महाआरती, प्रदक्षिणा और आशीर्वाद का आयोजन करवाया। इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें पाटीदार समाज के साथ सर्व समाज ने भाग लिया। इस आयोजन में सामूहिकता से लगभग ढाई करोड़ रुपये की बचत हुई। 36 परिवारों ने मिलकर यह आयोजन किया। जगदीश पाटीदार ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अकेले गंगोद्यापन करता है तो तीन दिन में सात से आठ लाख रुपये खर्च होते हैं। सामूहिक आयोजन में प्रत्येक परिवार का खर्च लगभग 50 हजार रुपये आया। इससे समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द भी बढ़ा।इससे पहले 7 मई 2017 को चौखला के 76 परिवारों ने भी सामूहिक गंगोद्यापन का ऐतिहासिक आयोजन किया था।

यह भी पढ़ें :  मोमबत्ती जलाकर नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को दी श्रद्धांजलि

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now