शिविर में 378 नि:शक्तजनों का किया चिन्हिृकरण, 28 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी

Support us By Sharing

नदबई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शिविर का आयोजन

नदबई, 6 सितम्बर।पंचायत समिति परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए 378 निशक्जनों का पंजीयन किया गया। जबकि, 28 नि:शक्तजन को प्रमाण पत्र जारी करते हुए 155 निशक्तजनों को उपकरण के लिए चिन्हिृत किया गया। इससे पहले एसडीएम गंगाधर मीणा ने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए शिविर में अधिक से अधिक नि:शक्तजनों को लाभान्वित करने व जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वन करने को कहा। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, विकास अधिकारी झूथाराम, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामरतन मौजूद रहे। उधर, शिविर दौरान एसीजेएएम सुभाषचंद कोटिया के निर्देशन में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरुकता अभियान का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांगजनों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुए लोक अदालत के बारे में जागरुक किया। वही, राष्ट्रीय लोक अदालत व रालसा की ओर से आयोजित जल सरंक्षण अभियान पर चर्चा करते हुए लोगों को जल बचाने का संकल्प दिलाया।


Support us By Sharing