4 व 5 साल के स्वयं सेवक ने पथ संचलन में पुष्प वर्षा की


कुशलगढ| शनिवार को निकले पथ संचलन में पांच साल की जतन्या सिंह तीसरी कक्षा और उसे कम आयु के चार वर्ष के लक्ष्य राज सिंह स्वयं सेवक संघ पंथ संचलन में पुष्प वर्षा कर रहे थे उनको देख कर हर कोई आश्चर्य करने लगा।खंड संघ चालक कैलाश राव को गुलाब के फूल देकर विजया दशमी और आरएसएस के 99 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी।


यह भी पढ़ें :  ना राम नाम ली नो तने, भरी जवानी में
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now