गौर समाज के द्वारा लगाया गया 4दिवसीय कैला माता का विशाल भंडारा


सूरौठ में गौर समाज की ओर से कसवा सूरौठ के इंदिरा गांधी स्कूल के पास 4दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत गौर समाज के पदाधिकारियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां अम्बे की आरती कर की गई साथ ही पदाधिकारियों की उपस्थिति में फीता काट कर शुभारंभ किया गया
भंडारे में भक्तों के लिए विशाल पंडाल लगाकर
विश्राम की व्यवस्था की गई
साथ ही सुबह चाय नाश्ते के साथ भोजन प्रसादी, का वितरण किया गया
इस दौरान उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश , हरियाणा,दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से यात्रियों का अपने परिवार सहित माता कैला के दर्शन को लेकर पधारे लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब देखने को मिला
भक्तों के द्वारा विशाल रथ और सजीव झाकियां सजाई गई
जिन्होंने सबका मन मोह लिया
भक्तों के द्वारा कैला माता के जयघोष लगाए गए

इस मौके पर ठेकेदार रामभरोशी नागालैंड वाले, अध्यक्ष रामदयाल गौर, लक्ष्मण जटवाड़ा, राजेश कपूरा, मुकेश गौर राधे कपूरा, किशोर ताली, सुरेंद्र, नरेंदर जटवाड़ा, दयाल गौर, गजानन, गणेश, सहित गौर समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे|


यह भी पढ़ें :  ढोल नगाड़ों के बीच तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी का अभिनंदन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now