4 फीट लंबे कोबरा का किया कुआ से रेस्क्यू


 सवाई माधोपुर| शहर पुराने गर्ल्स कॉलेज के पास राजेश गोयल के मकान में उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि रात लगभग 11:00 बजे 4 फीट लंबा कोबरा उनके घर में घुस गया । रात अंधेरा होने के कारण जब टॉर्च जलाकर उसको देखा तो वह उनके घर में स्थित कुआ के जाल के अंदर घुस गया। उसको बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई परंतु वह नहीं निकला अंत में उन्होंने सर्प पकड़ने वाले अली भाई को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सर्प को टोर्च की रोशनी में ढूँढ़ने और पकड़ने की कोशिश की तो सर्प घबराकर कुआँ में कूद गया तब उन्होंने उसे रस्सी बाल्टी के सहारे बड़ी मस्त-कस के बाद उसे कुएं से बाहर निकाल और उसे रात को ही जंगल में छोड़ कर आए। रेस्क्यू करने के बाद आसपास सभी लोगों के जान में जान आई और अली भाई जो होटल हमीर के स्टाफ है तह दिल से धन्यवाद दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now