सवाई माधोपुर| शहर पुराने गर्ल्स कॉलेज के पास राजेश गोयल के मकान में उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि रात लगभग 11:00 बजे 4 फीट लंबा कोबरा उनके घर में घुस गया । रात अंधेरा होने के कारण जब टॉर्च जलाकर उसको देखा तो वह उनके घर में स्थित कुआ के जाल के अंदर घुस गया। उसको बाहर निकालने की काफी कोशिश की गई परंतु वह नहीं निकला अंत में उन्होंने सर्प पकड़ने वाले अली भाई को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सर्प को टोर्च की रोशनी में ढूँढ़ने और पकड़ने की कोशिश की तो सर्प घबराकर कुआँ में कूद गया तब उन्होंने उसे रस्सी बाल्टी के सहारे बड़ी मस्त-कस के बाद उसे कुएं से बाहर निकाल और उसे रात को ही जंगल में छोड़ कर आए। रेस्क्यू करने के बाद आसपास सभी लोगों के जान में जान आई और अली भाई जो होटल हमीर के स्टाफ है तह दिल से धन्यवाद दिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।