आक्रोशित जवान की गोली से 4 लोगों की मौत


आक्रोशित जवान की गोली से 4 लोगों की मौत

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। 31 जुलाई करीब प्रातः 5:30 बजे जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12956 में गुजरात के बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के पास एक आरपीएफ के जवान चेतन ने आक्रोशित होकर अपनी सर्विस रायफल से गोलाबारी शुरू कर दी जिसमें आरपीएफ का a.s.i. टीकाराम मीणा निवासी श्यामपुरा थाना कुंडेरा जिला सवाई माधोपुर सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं आरोपी जवान चेतन घटना को अंजाम देकर कूद कर भाग गया लेकिन मुंबई जीआरपी पुलिस के जवानों ने हिरासत में ले लिया। एएसआई टीकाराम मीणा की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई वह 6 माह बाद रिटायर होने वाले थे। मामलों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन किसी कारणवश जवान चेतन उनसे नाराज था और इसी के चलते आक्रोशित होकर उसने यह फायरिंग किहो सकती है। पुलिस यात्रियों से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की जांच जुटा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now