40 हजार व दो एटीएम मिले कॉन्स्टेबल अर्जुन मीणा को, ईमानदारी का परिचय देते हुए दी मीडिया को जानकारी


40 हजार व दो एटीएम मिले कॉन्स्टेबल अर्जुन मीणा को, ईमानदारी का परिचय देते हुए दी मीडिया को जानकारी

शाहपुरा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अर्जुन लाल मीणा को 40,000 नकद और दो एटीएम मिले मिलने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों को इस बाबत जानकारी देने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

कॉन्स्टेबल अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि कल मुझे दो एटीएम और उनके साथ करीब 40 हजार नगद मिले, दोनो एटीएम पर सुरेंद्र प्रताप व सुरेंद्र मुनहेत लिखा है। मैंने इन दोनों एटीएम व पैसों की फोटो सोशल मीडिया पर डाली है यदि सुरेंद्र मेरी पोस्ट को देखे तो मेरे मोबाइल नंबर 6377960596 पर संपर्क करे। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैंक में जाकर पैसे और एटीएम के मालिक की जानकारी का भरसक प्रयास करुंगा। साथ ही मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि आप भी खबर चलाएं ताकि खोई हुई रकम व एटीएम जिनके हो उन्हें जल्द मिले।


यह भी पढ़ें :  अशुद्ध खानपान के कारण समाज में हिंसा व अपराध-पंकज महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now