डिजिटल शिक्षण हेतु दिलीप लबाना द्वारा अपने पुत्र स्व. मितान्श लबाना की स्मृति में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाटवड़ला द्वितीय को 43″टीवी भेट की गई


कुशलगढ| ब्लॉक सज्जनगढ़ के पीईईओ सज्जनगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाटवडला द्वितीय में डिजिटल शिक्षण हेतु रोहनिया रामसिंह निवासी दिलीप लबाना द्वारा अपने पुत्र मितांश लबाना की स्मृति में 43 इंची टीवी डिजिलट शिक्षण हेतु भेट की गई। भामाशाह दिलीप लबाना ने विद्यालय के सस्था प्रधान, स्टॉफ एवं छात्रों को टीवी भेंट कर कहा की मेरे पुत्र की स्मृति में विद्यालय के बच्चों के शिक्षण हेतु टीवी भेंट कर बच्चों को आधुनिक शिक्षण व्यवस्था से जोड़ने का एक प्रयास है। इस मौके पर संस्था प्रधान श्री राजेश भट्ट, स्टॉफ साथी हितेश कुमार, भारती गरासिया, कपिला यादव, अभिभावक में रामजी भाई, पास्कल भाई तेजा, गौरव कलाल जिन्होंने दिलीप लबाना को प्रोत्साहित किया भी  उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  अंतर्राष्ट्रीय लीवर कॉन्फ्रेंस से भाग लेकर लौटे यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव का रेल कर्मचारियों ने किया जोरदार स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now