हथियारों का भय दिखाकर डेयरी संचालक से लूट 45 हजार रूपए


हथियारों का भय दिखाकर डेयरी संचालक से लूट 45 हजार रूपए

कामां। कस्बें के कोसी रोड स्थित नगर पालिका के स्वागत द्वार के समीप बीती रात कामां कस्बां से अपनी दुकान बंद कर अपने गांव भडोकर लौट रहे एक दुकानदार को बाइक सवार तीन चार हथियारबंद बदमाशों ने रास्ते में रोक कर लूटपाट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली।
पीडित से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के थाना बरसाना के गांव भडोकर निवासी नरेश पुत्र लक्खोराम शर्मा कामां कस्बां के मदन मोहन जी मन्दिर के निकट राधारानी मिल्क प्रोडेक्ट के नाम से डेयरी चलाता है। शुक्रवार रात वह अपनी डेयरी की दुकान को बंद कर पूरे दिन की दुकानदारी की रकम करीब 45 हजार रुपए लेकर बाइक से अपने गांव भडोकर लौट रहा था। तभी पीछे से उसकी बाइक को ओवरटेक करते हुए कोसी रोड पर नगर पालिका के स्वागत द्वार के निकट बाइक तीन चार हथियारबन्द बदमाशों ने उसे रास्ते में घेर लिया और हथियारों का भय दिखाकर करीब 45 हजार रुपए से भरा नोटों का बैग लेकर फरार हो गए और बदमाश जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए। घटना की सूचना पीडित द्वारा थाने पर दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंचकर पीडित दुकानदार से घटना की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पीडित ने मामला दर्ज कराया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now