राजसमंद का सुपर स्टार सीजन 2 के ऑडिशन नाथद्वारा के मान भवन में हुए आयोजित जिसमे कई प्रतिभाओं ने लिया हिस्सा

Support us By Sharing

राजसमंद का सुपर स्टार सीजन 2 के ऑडिशन नाथद्वारा के मान भवन में हुए आयोजित जिसमे कई प्रतिभाओं ने लिया हिस्सा

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के तहसील मुख्यालय पर स्थित मानजी स्वामी स्मृति भवन में रविवार सुबह से राजसमंद के सुपर स्टार सीजन 2 के ऑडिशन शुरू हुए। गायकी और नृत्य कला को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू हुई । इससे पूर्व महेंद्र सिंह गोरवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथद्वारा नगरपालिका चेयरमैन मनीष राठी के द्वारा मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगता का शुभारंभ किया गया। सुबह से ही ऑडिशन स्थल पर प्रतिभागियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। बच्चो में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया तो बड़ी उम्र के युवा भी गायकी में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पहुंचे। प्रतियोगिता के संयोजक मनोज पोरवाड़ ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता है जिसमें डांस और सिंगिंग की प्रतिभाओं की तलाश कर एक बड़ा मंच उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके जरिए वह अपनी प्रतिभा को आगे ले जा सकते हैं। ऑडिशन राउंड में चयनित प्रतिभागियों को अगले राउंड में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। जो प्रतिभागी आज ऑडिशन नहीं दे पाए वे अलग-अलग तहसीलों पर आयोजित होने वाले किसी भी ऑडिशन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नाथद्वारा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर,
जैन समाज राष्टीय सचिव लक्ष्मीलाल बडाला,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत सनाढ्य, ग्वाल जी पूर्व ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा, जैन समाज नाथद्वारा अध्यक्ष इंद्रमल बडाला, ,पंचम ग्रुप के सुनील सनाढ्य, हरीश सोनी , दिनेश, कुमार महेन्द्र कुमावत, भूषण शर्मा, शुभम शर्मा, सुनील पालीवाल, डॉ फरजाना छीपा, प्रेमलता कुंवर राजपूत, अनिल पालीवाल सहित संगीत से जुड़े अनेक कलाकार उपस्थित थे।

 के के ग्वाल 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *