सी.एल.एस केयर हॉस्पिटल रानीगंज शंकरगढ़ में निःशुल्क आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांची गई 465 मरीजों की सेहत दी गई मुफ्त दवाइयां
प्रयागराज। क्षेत्रवासियों की सेहत की जांच के लिए सोमवार 8 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएलएस केयर हॉस्पिटल रानीगंज शंकरगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मरीजों की निशुल्क परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी गई। आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के विषय में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आए हुए 465 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां वितरित की गई। हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर विमल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद उचित इलाज किया गया साथ ही उन्होंने सलाह दी कि जब तक पूर्ण रुपेण स्वस्थ ना हो जाएं तब तक लगातार केंद्र में आकर जांच कर कर दवा लेते रहें। बदल रहे मौसम में बचने की जरूरत है खानपान का विशेष ध्यान रखें पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। आगे उन्होंने कहा कि आए हुए शिविर में मरीजों की शुगर एवं बीपी की जांच निशुल्क की गई। हड्डी रोग से संबंधित समस्त बीमारी गठिया एवं जोड़ों में दर्द, स्त्री एवं प्रसूति रोग संबंधी सेवा सम्मिलित रही,जिसमें जांच कर तीन दिन की दवा निशुल्क दी गई। गठिया एवं बतास में लगने वाले इंजेक्शन में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। साथ ही एक्सरे जांच में 50 प्रतिशत की भी छूट दी गई। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर विमल सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिका सिंह उपलब्ध रहीं। आगे उन्होंने कहा कि निरोग शरीर को सभी प्रकार के सुखों में पहला सुख माना गया है। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिका सिंह ने बताया कि क्षेत्र वासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।