दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 49 युवाओ ने किया रक्तदान

Support us By Sharing

दौलतपुरा में कारगिल विजय दिवस पर 49 युवाओ ने किया रक्तदान
100 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरित

 

दौलतपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा , कामधेनु सेना एवं समस्त ग्रामवासी दौलतपुरा के संयुक्त तत्वधान में कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में किया गया जिसमें 49 यूनिट रक्तदान कर भारत माता के वीर जवानों को समर्पित किया गया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा बोदूलाल गर्ग , अनिल घुसर,प्रतापपुरा सरपंच सांवरलाल गाडरी , समाजसेवी एवं पार्षद राजेश सोलंकी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया ।

शिविर प्रभारी कामधेनु सेना जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, दिलखुश वैष्णव ने बताया कि शिविर में मदन खटोड़, ऊंकार पटेल,नाथु वैष्णव,पुष्पा लाल कुमावत,भेरु लाल गुर्जर ताराचंद गुर्जर, नारायण खटोड़, बद्री कुमावत, मिश्रीलाल बैरवा, हेमराज साहु, नितिन घुसर हेमेंद्र वैष्णव, परमेश्वर कुमावत, शांति लाल कुमावत
सहित सभी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लेते हुए शिविर को सफल बनाया । शहीदों की स्मृति में लगातार चतुर्थ वर्ष आयोजित रक्तदान शिविर में 20 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया । शिविर में रक्तदाता लक्षमण बैरवा, गोपाल गुर्जर, राजूलाल भील, राकेश जाट ने दुर्लभ रक्त समूह का दान किया । फाउंडेशन के भीख नही किताब दो अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा के 100 विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की गई । नोट बुक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । समाजसेवी प्रवीण सोनी भैया एवं दुर्गेश वैष्णव ने उपस्थित रहकर रक्तविरो का होंशला बढ़ाया ।
शिविर में रक्त संग्रहण डॉ. मुदित जैन के नेतृत्व में महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक द्वारा किया गया । सभी रक्तदाताओ का माला पहनाकर सम्मान अभिनन्दन किया गया । फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तविरो का आभार व्यक्त किया गया ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *