अशांति फैलाने के आरोप में 5 को पकड़ा


बाटोदा 28 फरवरी। क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुऐ बाटोदा थाना पुलिस ने 5 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व क्यारा की ढाणी के पास मुख्य सड़क पर बोलेरों गाड़ी खड़ी कर उत्पात मचा रहें हैं। मौके पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई किरोड़ी लाल मीणा मय जाप्ता पहुंचे। जहां सड़क पर ऋषिकेश पुत्र रामखिलाड़ी निवासी भीनौरा, लेखराज पुत्र घुड़मल निवासी भीनौरा, कैलाश पुत्र बत्तीलाल निवासी भीनौरा, अशोक पुत्र गिरधारी निवासी भीनौरा, डुंगरसिंह पुत्र भरतलाल निवासी भीनौरा थाना बाटोदा उत्पात मचाते मिले। जहां इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी को भी 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कांस्टेबल लोकेश, नीरज एवं ओमप्रकाश की अहम भूमिका रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now