वनरक्षकांे का 5 दिवसीय प्रषिक्षण शिविर शुरू

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 21 सितम्बर। फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर में 21 से 25 सितम्बर तक फोरेस्ट गार्ड फाउण्डेशन कोर्स का आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने दीप प्रज्वलित कर किया।
फूल उत्कृष्टता केन्द्र के उपनिदेषक लखपत लाल मीना ने मंत्री डॉ. मीना का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। देवेन्द्र कुमार मीना कृषि अनुसंधान अधिकारी ने प्रषिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मंत्री डॅ. मीणा ने सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी से कार्य करने के साथ-साथ सभी वन कर्मियों को वन्य जीवों की रक्षा के साथ जंगल के आस-पास के गावंो के किसानांे से तालमेल रखकर कार्य करने की सलाह दी। यह भी कहा कि यदि किसानों से तालमेल बनाकर कार्य किया जायेगा तो किसानों के मन में आपके प्रति विष्वास जागेगा और उनको यह समझ में आएगा कि जंगल उनके और सभी जीवों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। जंगल जीवों के लिए प्राणवायु देता है, कोई भी जीव कुछ क्षण के लिए बिना पानी एवं भोजन के रह सकता है लेकिन वायु के बिना नहीं रह सकता। सभी लोगांे को पौधे लगाने के साथ-साथ उनके बड़े होने तक पालन की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए।
प्रषिक्षण में उद्यान विभाग जयपुर के उपनिदेषक ओ पी यादव ने प्रषिक्षणर्थियों को नर्सरी में पौधे तैयार करने की विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। आईएचआईटीसी के चीफ ट्रेनर सत्यनारायण चौधरी ने र्गीन हाऊस एवं ड्रिप की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान संजय कुमार मीना कनिष्ठ अभियन्ता एवं भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing