वन रक्षकों का 5 दिवसीय प्रषिक्षण शुरू


सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर वन विभाग के नव नियुक्त वनरक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 21 दिसम्बर से शुरू हुआ। जो 25 दिसम्बर तक चलेगा।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ कृषि मंत्री जनसुनवाई केन्द्र प्रभारी लालचन्द गौत्तम व सत्यनारायण चौधरी उद्यान विभाग जयपुर व केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेषक उद्यान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लालचन्द गौत्तम ने वनरक्षकों को एक वृक्ष माँ के नाम व एक वृक्ष शहीदों के नाम लगाने का आह्वान करते हुए पर्यावरण को बढ़ावा देने की बात कही। सत्यनारायण चौधरी द्वारा वनरक्षकों को फूलों की खेती की जानकारी देते हुए बताया कि फूलों का कारोबार बहुत बड़ा है। जिसके कारण बेरोजगारों का रोजगार के अवसर मिल रहे है। फूलों के कटफ्लावर, बूके, वरमाला व फूलदान इत्यादि तैयार कर बिक्री कर कई गुना आय प्राप्त कर रहे है।
केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेषक उद्यान (अनु0) द्वारा केन्द्र पर संचालित तकनीकी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण के दौरान वन रक्षकों को प्रायोगिक जानकारी के दौरान करके सीखाने पर जोर दिया जायेगा। प्रथम दिवस वनरक्षकों को उठी हुई क्यारियां बनाकर बीज बुआई, सिंचाई इत्यादि कार्य सिखाए गए। ताकि नवीन तकनीकी को वन रक्षकों द्वारा वानिकी कार्यो में उपयोग लिया जा सके। प्रषिक्षण प्रभारी देवेन्द्र कुमार मीना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now