जुएं की फड़ पर छापा दबोचे गए 5 जुआरी
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने सोमवार को ग्राम बदामा पहाड़ी रेलवे ट्रैक के पास थाना क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्त 1. नीरज उर्फ दिलीप कुमार केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी निवासी वार्ड नंबर 2 पुरानी बाजार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज 2. विजय कुमार कंजर पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी वार्ड नंबर 7 धर्मनगर लाइनपार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 3. रमेश कुमार आदिवासी पुत्र जगजीवन लाल निवासी तालापार थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 4. पुल्लू धरिकार पुत्र राधे निवासी वार्ड नंबर 2 चमरौटी टोला कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 5. खुर्शीद पुत्र बन्ने निवासी वार्ड नंबर 12 पुरानी बाजार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से जामातलाशी के 3475 रुपए, मालफड़ से 2025 रुपए व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।