जुएं की फड़ पर छापा दबोचे गए 5 जुआरी


जुएं की फड़ पर छापा दबोचे गए 5 जुआरी

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने सोमवार को ग्राम बदामा पहाड़ी रेलवे ट्रैक के पास थाना क्षेत्र से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्त 1. नीरज उर्फ दिलीप कुमार केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी निवासी वार्ड नंबर 2 पुरानी बाजार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज 2. विजय कुमार कंजर पुत्र स्वर्गीय शिवराम निवासी वार्ड नंबर 7 धर्मनगर लाइनपार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 3. रमेश कुमार आदिवासी पुत्र जगजीवन लाल निवासी तालापार थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 4. पुल्लू धरिकार पुत्र राधे निवासी वार्ड नंबर 2 चमरौटी टोला कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज 5. खुर्शीद पुत्र बन्ने निवासी वार्ड नंबर 12 पुरानी बाजार कस्बा शंकरगढ़ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से जामातलाशी के 3475 रुपए, मालफड़ से 2025 रुपए व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now