नदबई में रहेगा 5 घंटे का पावर कट, कुम्हेर रोड सब स्टेशन पर होगा मेंटेनेंस कार्य,5 फीडर होंगे प्रभावित


नदबई-में आज 33/11 केवी सब स्टेशन कुम्हेर रोड़ नदबई पर मेंटेनेंस कार्य एवं उच्च क्षमता के पॉवर ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट का काम किया जाना है।जिसके चलते कल सोमवार दोपहर को 1 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिससे कुम्हेर रोड़, नदबई जीएसएस से सम्बंधित 11 केवी फीडर सिटी प्रथम, सिटी द्वितीय, नगला सोगरिया, वेयर हाउस व लुहासा फीडर प्रभावित रहेंगे। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार शर्मा ने दी है।


यह भी पढ़ें :  श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान करायेगा एआई ओलंपियाड 2024-2025 का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now