Road Accident: करौली। जिले के कुडगांव थाना क्षेत्र में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास एक निजी बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी और पुलिस जाब्त मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कलेक्टर नीलाभ सक्सैना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय, ASP गुमनाराम पहुंचे मौके पर, कलेक्टर-SP ने घटनास्थल पर दुर्घटना का जायजा लिया, सभी मृतकों के शव करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए गए, हादसे में नयन देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख, अनीता देशमुख की हुई मौत, पुलिस के अनुसार मृतक इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले है जो वर्तमान में बड़ोदरा (गुजरात) रह रहे है। हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को दे दी है।