जिले के 5 स्काउट माउंट आबू प्रशिक्षण में लेगें भाग


सवाई माधोपुर 3 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर से 5 स्काउट राष्ट्रपति स्काउट प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू में भाग लेंगे।
स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि जिले से चयनित स्काउटर शारदा बाल निकेतन स्कूल से राहुल योगी, इशांत नरेनिया, दीक्षित जोशी, प्रिंस टटवाल, सत्यनारायण नारेनिया के नेतृत्व में 3 से 7 जून तक माउंट आबू में राष्ट्रपति स्काउट प्रशिक्षण सेवा में भाग लेंगे।
जिले से चयनित स्काउट को शिव गाइड दिव्या सच्चे महेश सेजवाल महावीर प्रसाद जैन ने प्रशिक्षण प्रदान कर माउंट आबू के लिए रवाना किया।


यह भी पढ़ें :  डूंगरपूर लोकसभा एवं विधानसभा बागीदौरा उप-चुनाव के लेकर भारत आदिवासी पार्टी की हुई चुनावी आमसभा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now