पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल समेत 5 शातिर अपराधी दबोचे गए

Support us By Sharing

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल समेत 5 शातिर अपराधी दबोचे गए

ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व प्रभारी निरीक्षक बारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम कपारी में हीरा फिलिंग स्टेशन व बी. के. ढाबा के बीच प्रयागराज बाँदा हाइवे के किनारे मुठभेड़ के दौरान 05 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए
गए।उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को थानाध्यक्ष शंकरगढ़ अपनी पुलिस टीम के साथ पीपीजीसीएल नहर पुलिया पर थाना क्षेत्र थरवई में घटित लूट व हत्या के घटना के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय पीपीजीसीएल नहर पुलिया बार्डर पर प्रभारी निरीक्षक बारा मय फोर्स आ गये। दोनो टीमें आपस मे अपराध एवं अपराधियों के विषय मे वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर से खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कपारी मे हीरा फिलिंग स्टेशन व बी. के. ढाबा के बीच प्रयागराज बाँदा हाइवे के किनारे बने बाउन्ड्री बॉल के अन्दर कुछ बदमाश बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो उनको पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व प्रभारी निरीक्षक बारा की पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान के पास पहुंचकर छिपते-छिपाते ग्राम कपारी मे हीरा फिलिंग स्टेशन व बी. के. ढाबा के बीच प्रयागराज बाँदा हाइवे के किनारे बने बाउन्ड्री बॉल के करीब पहुंचकर पकड़ने के उदेश्य से घेरकर दबिश दी गयी तो पुलिस पार्टी पर बदमाशों द्वारा भय पैदा करने व गिरफ्तारी से बचकर भागने के उदेश्य से पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर 02 बम फेंके गये तो पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाई के तरीके से अपने आप को बचाते हुये बदमाशों को ललकारा गया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर फायरिंग की गयी, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा अदम्य शौर्य व साहस, कर्तव्यपरायणता दिखाते हुये आत्मरक्षार्थं बदमाशों पर फायरिंग की गयी तो 02 बादमाश घायल हो गये व तत्परता से घेर-घारकर मौके से और 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद हुये तथा पकड़े गये 03 बदमाशों के कब्जे से 01 अदद लकड़ी का बेट, 01 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद प्लास, 01 अदद पेचकस, 01 अदद चाभी का गुच्छा बरामद हुआ।

घायल बदमाशो को तत्काल वास्ते इलाज द्वारा एम्बुलेंस सीएचसी भेजा गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। विवरण निम्नवत् है:-
घायल अभियुक्तों का विवरण-
1. कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू पुत्र मंगल गिरी, निवासी इशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 45 वर्ष
2. कैलाशनाथ पुत्र रामदीन, निवासी इशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 46 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. ओमप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल सिंह, निवासी इशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 28 वर्ष
2. मोती पुत्र सियाराम निवासी मिलकिया, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 40 वर्ष
3. मोहन लाल उर्फ सपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी इशापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 30 वर्ष।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!