पुलिस इंस्पेक्टर के घर से बरामद हुई 50 किलो चांदी 4 दिन पहले सर्राफा कारोबारी से हुई थी लूट
कानपुर देहात।उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात में सर्राफा कारोबारी से 4 दिन पहले हुई 50 किलो चांदी की लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है यह चांदी कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना में तैनात इंस्पेक्टर के आवास के बरामद हुई है बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ने दारोगा और एक हेड कांस्टेबल साथ मिलकर चार दिन पहले कार का पीछा कर औरैया कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली थी। फिलहाल इंस्पेक्टर व दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि हेड कॉन्स्टेबल मौके से फरार हो गया पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है अब तीनों पुलिसकर्मियों वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी.दरअसल तीन दिन पहले आगरा के व्यापारी मनीष सोनी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर लूट हुई थी कारोबारी ने एक दिन बाद यानि बुधवार को औरैया पुलिस को अपने साथ ही हुई लूट की सूचना दी जब इस लूटकांड की जांच में हुई तो कानपुर देहात के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले इस लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी औरैया चारू निगम ने बताया कि 6 जून को आगरा के सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थेइस दौरान गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजय पाल शर्मा, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर ने पीछा कर औरैया सीमा में जाकर व्यापारी को कार समेत रोक लिया और 50 किलो चांदी लूटकर वहां से भाग निकले दो नंबर की चांदी होने के डर के डर से कारोबारी ने एक दिन बाद औरैया पुलिस को इसकी जानकारी दी कानपुर देहात एसपी गुरुवार भोगनीपुर कोतवाली पहुंचे। यहां पर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर छापेमारी कर 50 किलो चांदी बरामद कर ली ये चांदी सफेद रंग के एक थैले में रखी हुई थी इसके थोड़ी देर बाद ही एसपी औरैया चारू निगम के साथ पुलिस की टीम पहुंची थी..
इंस्पेक्टर व दारोगा गिरफ्तार, कांस्टेबल फरार
इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की तो कानपुर देहात के पुलिसकर्मी ही लुटेरे निकले जिसके बाद कानपुर एडीजी ने मामले की जांच एसपी औरैया चारु निगम सौंपी। जिस पर एसपी ने खुद गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाली पहुंची और इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर छापेमारी कर 50 किलो चांदी बरामद कर ली इसके बाद औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर चली गई, जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया।
वहीं कानपुर देहात पुलिस के अधिकारी अपने चहेते इंस्पेक्टर को बचाने के प्रयास में जुटे रहे,लेकिन लूटी हुई चांदी की बरामदगी से किसी की एक न चल सकी फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है..

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.