सूरौठ में 50 मिमी बारिश, बाजार एवं निचली बस्तियों में पानी भरा


सूरौठ। कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों में शनिवार को जोरदार बारिश हुई। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर 50 मिमी बारिश अंकित की गई। बारिश से बाजार एवं निचली बस्तियों में पानी भर गया। शनिवार को दिन भर बारिश का दौर चला। तहसील कार्यालय में कार्यरत ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सूरौठ में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 50 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कस्बा सूरौठ के अलावा ढिंढोरा, धंधावली, खेड़ी हैवत, धुरसी, बाई जट्ट, जटवाड़ा, हुक्मी खेड़ा, रीझवास, भुकरावली, धाधरैन, मदनपुर सहित कई गांवों में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। बारिश से खेतों में भी पानी भर गया।


यह भी पढ़ें :  खंडार विधायक रहे क्षेत्र के दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now