भीड़भाड़ का फायदा उठा अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
बयाना, 22 जून। बयाना कस्बे का सरकारी अस्पताल चोर-उच्चकों का अड्डा बनता जा रहा है। गुरुवार सुबह अस्पताल में अपनी पत्नी को दिखाने आए एक डेयरी संचालक की जेब से अज्ञात बदमाश भीड़भाड़ का फायदा उठा 50 हजार रुपयों की गड्डी पार कर ले गए। पत्नी की सोनोग्राफी कराने के दौरान डेयरी संचालक ने जब जेब में हाथ दिया तो रुपयों की गड्डी गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित डेयरी संचालक ने अस्पताल में इधर-उधर दौड़कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अस्पताल में मौजूद गांव नगला चिम्मन निवासी नेमीचंद शर्मा ने बताया कि उसकी कस्बे के भगवती कॉलोनी में दूध की डेयरी है। गुरुवार सुबह वह अपनी पत्नी उषा देवी को दिखाने सरकारी अस्पताल आया था। उसकी पेंट की जेब में 50 हजार रुपयों की गड्डी रखी हुई थी। अस्पताल के जच्चाघर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साहब सिंह मीणा के चेंबर के बाहर पत्नी को लेकर लाइन में खड़ा हुआ था। जहां काफी भीड़भाड़ भी थी। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कोई अज्ञात बदमाश उसकी जेब से 50 हजार की गड्डी को चुपके से पार कर ले गया। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह पत्नी की सोनोग्राफी कराने के लिए एक्सरे विभाग की ओर गया था। जहां उसने पेंट की जेब मे हाथ डाला तो रुपयों की गड्डी गायब मिली। नेमीचंद ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने के दौरान भीड़ भाड़ में एक संदिग्ध महिला भी नजर आई थी।
गौरतलब है कि इससे 2 दिन पहले अस्पताल में दिखाने आए गांव ब्रह्मबाद निवासी अमरीश की जेब से भी 20 हजार रुपए पार हो गए थे। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि महीने में तीन-चार दिन मरीजों और उनके परिजनों की जेब से राशि पार होने की ऐसी घटनाएं हो जाती हैं।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.