बौंली। क्षेत्र के हनुतिया गांव में गुरुवार को एक किशोरी के दाह संस्कार के दौरान शमशान घाट में गए लोगों पर मधुमक्खीयों ने हमला कर दिया मधुमक्खी के हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई एवं इस हमले में 50 ग्रामीण घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सूचना पाकर बौंली चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची एवं मौके पर ही ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया डॉक्टर हेमंत मीणा ने बताया कि घायल ग्रामीणो पर मधुमक्खियां ने एक साथ 10-10 डंक छोड़ दी जिससे वह घायल हो गए अनेकों ज्यादा घायलों को बौंली चिकित्सालय ले जाया गया एवं उनका उपचार किया जा रहा है। हनुतिया गांव के ग्रामीण बाबूलाल मीणा ने बताया कि हमारी भतीजी का आकस्मिक निधन हो गया था इस कारण गांव के करीब 100 लोग उसके दाह संस्कार के लिए शमशान घाट गए हुए थे इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसमें करीब 50 लोग घायल हो गए।