बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव की घटना
सवाई माधोपुर| बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में एक 50 वर्षीय महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। बदमाश महिला के दोनों पैरों को काटकर पैरों में पहने हुए चांदी के कड़े छीन ले गए। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों में आक्रोश हो गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बामनवास गढ़मोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल, गंगापुर सिटी पुलिस उपाधीक्षक संतराम, बामनवास पुलिस उपाधीक्षक सीताराम, बाटोदा और बामनवास थाना अधिकारी, बामनवास उपखंड अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर ग्रामीणों को समझने में जुटे हैं।
मृतक का महिला उर्मिला पत्नी मौसरिया निवासी जाहिरा उपखंड बामनवास है। मृतिका उर्मिला के परिवार के सदस्य महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि उनकी ताई जी उर्मिला रविवार सुबह 7:00 बजे खेत पर ईंधन लेकर लेने के लिए गई थी। करीब 4 घंटे बाद भी जब ताई जी घर पर नहीं लौटी तो परिवार के सदस्यों को चिंता हुई और परिवार के सदस्य उन्हें खोजने के लिए निकले। महेंद्र ने बताया कि वे ताई जी को खोजते खोजते खेत पर पहुंचे जहां पर उनकी ताई मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली, उनके गले पर गहरा घाव था। साथ ही उनके दोनों पैर कटे हुए थे और पैरों में पहने हुए कड़े भी गायब मिले। आसपास जब खोजबीन की तो पास में ही कुंड में उनके पैर पड़े हुए मिले। उन्होंने बताया कि बदमाश बदमाशो ने पहले संभवतया हत्या की है और पैरों से कड़े लूट ले गए। घटना की जानकारी थोड़ी देर में ग्रामीणों को पता चल गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आसपास के क्षेत्र में घटना आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों के जमा होने के बाद आक्रोश फैल गया और लोगों ने बामनवास गढ़मोरा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली फिलहाल अधिकारी ग्रामीणों से समझने में जुटे हुए हैं।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।