अग्रवाल विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में 500 अग्र बन्धु शामिल हुए


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अग्र संचार नेट, राजस्थान द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं लक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष सुरेश चंद गुप्ता (रामू गुप्ता),वीरेंद्र गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल सेवा संस्थान, सोहन लाल गुप्ता(प्रांतीय अध्यक्ष),अरविंद गुप्ता महामंत्री, अशोक जी पंप वाले उपाध्यक्ष, ललित गुप्ता अध्यक्ष युवा संगठन, श्रीमती शकुंतला गुप्ता महिला मंडल अध्यक्ष, और लक्ष्मीनारायण प्रोपर्टी ने दीप प्रजवल्लित कर विवाह योग्य युवक- युवतियों कें परिचय कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रचार-प्रसार संयोजक राजेश महोली ने बताया कि आस्था सिगनल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों ने विवाह योग्य युवक युवती परिचय पत्रिका का वीमोचन किया । अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता ने युवक-युवती परिचय पत्रिका के बारे में बताया कि लगभग 700 युवक युवतियों के बायोडाटा संलग्न है और सभी बायोडाटा गोत्र वाइस व्यवस्थित किए गए हैं जिसमें सरकारी और गैर सरकारी गोत्र वाइज (आई.ई.एस.,आर.एफ.एस., व्याख्याता, अध्यापक, केंद्रीय कर्मचारी, पटवारी, व्यवसाय एवं कंपनी) में कार्यरत का विवरण है।
अग्रवाल समाज बोली, हिंडौन से प्रतिभा गुप्ता, टोंक से युवा जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं अन्य समितियां से आए हुए पदाधिकारी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। सुरेश गुप्ता (रामू गुट्टा) ने प्रत्याशियों का परिचय मंच पर लिया जिसमें 50 युवक और 5 व्यक्तियों में अपना परिचय दिया। तिगडड़ा के तीन भाई बहनों ने भी अपना परिचय दिया।
महेश चंद गुप्ता कचौड़ी, मुकेश जी महोली ने बताया कि परिचय कार्यक्रम में महू हिंडौन, मलाना चौड, सरमथुरा, हिंडौन, सपोटरा, सवाई माधोपुर, बगड़ी लालसोट, नैनवा, बोली ,बामनवास, मालपुरा, टोंक, मलाना डूंगर, खिरनी से अग्र बंधु आए। सभी अग्र बंधुओ ने कार्यक्रम के समापन पर भोजन प्रसादी ली।
परिचय सम्मेलन में श्रीमती रेखा महस्वा, श्रीमती सीमा गुप्ता अरविंद गुप्ता महामंत्री ,लोकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण गुप्ता प्रॉपर्टी, दिनेश गुप्ता ,नरेंद्र गुप्ता (तमोली) ,सुरेश चंद गुप्ता प्रदीप कोटे, विनय कोटे,गिर्राज हाड़ौती, रविन्द्र,मुकेश महोली एवं 500 अग्रबंधु उपस्थित हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now