बौंली|भारत विकास परिषद की शाखा बौंली के तत्वावधान में हर घर परिंडा अभियान के तहत करीब 500 परिंडो का वितरण किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा बौंली के मुख्य संरक्षक बनवारी लाल गोयल ने बताया कि इस अभियान के तहत जो भी कोई बंधू पक्षियों के लिए परिंडा बांधकर उसमें पानी की व्यवस्था कर सके उसके लिए परिषद की शाखा के सदस्यों से संपर्क कर परिंडा प्राप्त किया जा सकेगा। अभियान के तहत रविवार को कामेश्वर शिवालय मंदिर धर्मशाला में 11 अलग-अलग सुरक्षित छायादार स्थानो पर परिंडे बांधे गए साथ ही उनमें नियमित रूप से पानी भर जाने की व्यवस्था की गई। इस अभियान के तहत धर्मशाला प्रांगण भारत विकास परिषद शाखा बौंली के अध्यक्ष गोविंद बुंदेला सहित अनेको सदस्य भी उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।