रेल पटरियों को सुधारने वाले इंजीनियरिंग विभाग 51 कर्मचारी बैठे भूख हड़ताल पर

Support us By Sharing

पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल

पुरानी पेंशन बहाल करवा कर ही दम लेंगे : नरेन्द्र मंडल उपाध्यक्ष

गंगापुर सिटी 11 जनवरी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल आज अंतिम दिन बड़े जोश खरोश के साथ जारी रही। गंगापुर सिटी में आज यूनियन की इंजीनियरिंग शाखा के तत्वाधान में रेल पटरियों की मरम्मत करने वाले 51 रेल कर्मचारीयों इस भूख हड़ताल में भाग लिया।
आज सुबह 9:00 बजे “हम लोग तो ऐसे दीवाने ,दुनिया को बदल मानेंगे” यूनियन गीत के साथ क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ हुई ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि विधायक सांसदों को पुरानी पेंशन चाहिए लेकिन सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन देना घोर अन्याय है। सरकारी कर्मचारी जो लगातार 35- 40 साल पूरे समर्पण भाव के साथ सरकारी कार्य करें, आमजन की सेवा करें ,सेवानिवृत्ति के बाद में अपने सामाजिक दायित्व के निर्माण के लिए दर-दर भटके, यह बिल्कुल मंजूर नहीं होगा ।नई पेंशन स्कीम के परिणाम अब सामने आने लगे हैं ।गत वर्षों में जो कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के तहत है और सेवानिवृत हुए हैं उन्हें अपने अंतिम मूल वेतन का 5% भी पेंशन के रूप में नहीं मिल रहा है ।न हीं परिवार पेंशन की उनका सुरक्षा है ।जैन ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के तहत गवर्न किसी सेवानिवृत कर्मचारी की मृत्यु हो जाए तो उसकी विधवा के लिए या तलाकशुदा या विधवा पुत्री के लिए कोई परिवार पेंशन की इसमें व्यवस्था नहीं है ना ही काॅम्यूटेशन का लाभ कर्मचारियों को मिलता है। इससे उनका बुढ़ापा अंधकार मे होना निश्चित है
मंडल उपाध्यक्ष जैन ने आक्रोशित स्वर में कहा की अब यह आंदोलन पुरानी पेंशन लेकर ही समाप्त होगा ,चाहे इसके लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल ही करनी पड़े।
यह सब अवसर राजस्थान शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोहनलाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में राज सरकार से जुड़े हुए सभी कर्मचारी आपके साथ हैं। यूनियन के सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय संघर्ष का है हमें एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। इंजीनियरिंग शाखा के पदाधिकारी इमरान खान आबिद खान विनोद कुमार हरकेश मीणा आर डी मीणा बृजेश जागा राजेश चाहर वीरेंद्र मीणा लोकेश मुद्गल सहित दर्जन वक्ताओं ने सभी उपस्थित कर्मचारियों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।आज क्रमिक भूख हड़ताल में विष्णु शर्मा आविद खान इमरान खान लोकेश्वर शर्मा कैलाश चंद जोगी हरिमोहन गुर्जर अभिषेक सिसोदिया सफी मोहम्मद वीरेंद्र बैरवा हेमराज गुर्जर अमरसिंह गुर्जर सुरेश गुर्जर बृजेश जागा प्रेमराज गुर्जर हजारी बैरवा इस्लाम दिनेश गुर्जर राजेश वेरबा सोराज गुर्जर दसरथ शर्मा मानसिंह गुर्जर सुरेश गुर्जर दिनेश गुर्जर शांतिलाल गुर्जर डूंगरसिंह गुर्जर जितेंद्र गुर्जर राकेश कुमार मीणा कदम सिंह गुर्जर जाकिर राकेश गुर्जर फतेसिंह गुर्जर बच्चू सिंह गुर्जर लालाराम हरकेश मीणा विनोद कुमार महेश मीणा राजेश चाहर युवराज सिंह नदीम खान अजय गुर्जर अशोक गुप्ता सहित दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया। शाम को 5:00 बजे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर चल रहा है यह क्रमिक धरना इंकलाबी नारों के साथ संपन्न हुआ।


Support us By Sharing