देसी घी से निर्मित 51 किलो मोतीचूर के लड्डू का भोग लगा कर हनुमान जी को चढ़ाया चोला


हनुमान जी को चोला चढ़ाने से दैहिक दैविक भौतिक ताप का होता है शीघ्र निवारण-पत्रकार राजदेव द्विवेदी

शंकरगढ़, प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर रोड नंबर 4 में स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में पत्रकार राजदेव द्विवेदी द्वारा सुबह 7 बजे पंडित रमेश प्रसाद शास्त्री के मार्गदर्शन में हनुमान जी को गंगाजल से स्नान कराया गया इसके बाद सिंदुरिया चोला ध्वजा पताका अर्पण कर देसी घी से निर्मित 51 किलो मोतीचूर के लड्डू व गेहूं के आटे से बने मीठी पूड़ी,कई प्रकार के फल, मेवा, मिष्ठान का भोग लगाया गया। वहीं मंदिर परिसर में विराजमान महादेव शिव, शक्ति स्वरूपा माता पार्वती, भगवान श्री गणेश, भगवान कार्तिकेय, नंदीश्वर, जगत जननी माता दुर्गा जी एवं बटुक भैरव, वासुदेव बरम बाबा समेत देवी देवताओं का विधि विधान से पूजन कर फल फूल मेवा मिष्ठान व वस्त्रों का चोला अर्पण किया गया। इसके बाद पंडित रमेश प्रसाद शास्त्री व राम प्रसाद शास्त्री द्वारा वेद मंत्रों और पूजा अर्चना के बाद 108 बार राम नाम का पाठ और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। साथ ही संकट मोचन हवन भी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।आरती के बाद श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस शुभ अवसर पर पंडित रमेश प्रसाद शास्त्री द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि घर में शुभ और अशुभ दो तरह की ऊर्जा पाई जाती है घर में शुभ ऊर्जा के संचार के लिए मंदिर का होना आवश्यक है। मंदिर या पूजा का स्थान नियत होने से तमाम तरह की समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाती है। विशेष रूप से दैहिक दैविक भौतिक ताप का निवारण शीघ्र होता है। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। ‌ इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now