राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होंगे 51 माहेश्वरी पत्रकार


IMCC INDIA भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के महावीर समदानी सहित दस प्रबुद्ध पत्रकार साथी सम्मिलित

15 नवम्बर 2023 |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति जर्नलिस्ट आफ द ईयर अवार्ड – प्रबुद्ध पत्रकारिता सम्मान से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले कुल 51 पत्रकार साथियों में से चयनित दस पत्रकार साथियों की राष्ट्रीय प्रेस दिवस ( 16 नवम्बर ) के अवसर पर प्रथम सूची जारी की गई है !

निलेश सोमाणी जिला वाशिम, अरुण कुमार मूंदड़ा जिला औरंगाबाद , नन्दलाल राठी जिला जालना, डॉ. नवलकिशोर अजमेरा जिला आकोला, कौशल मूंदड़ा जिला उदयपुर , नीरज कुमार अजमेरा जिला जयपुर, हरीश मारू मालेगांव जिला नासिक, पूरण सोमाणी (मरदा) जिला नासिक ,  अविनाश  सिकची माहेश्वरी भिवंडी जिला थाणे, महावीर समदानी जिला भीलवाड़ा !

क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि क्लब के 127 जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीणों के माध्यम से पूरे देश में से कुल 51 माहेश्वरी पत्रकार साथियों का समाज एवं राष्ट्र के प्रति पत्रकारिता के माध्यम से उनके योगदान के आधार पर चयन किया जा रहा है तथा चयन प्रक्रिया जारी है ! प्रत्येक सम्मानित होने वाले पत्रकार साथियों को स्व. रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से ग्यारह सौ रुपए नकद, अभिनन्दन पत्र, पगड़ी व उपरणा भेंट‌ किया जाएगा !

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now