रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित


सवाई माधोपुर 4 जून। डॉ. अम्बेडकर जन उत्थान समिति खंडार के पूर्व अध्यक्ष स्व. बलराम सिंह बड़ोदिया की प्रथम पुण्यतिथि पर समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ अम्बेडकर जन उत्थान समिति के महासचिव दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि पूर्व अध्यक्ष स्व. बलराम सिंह बड़ोदिया की पूण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बाबूलाल बैरवा अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर, शरद त्रिपाठी जिला युवा अधिकारी करौली, अमित वर्मा एडवोकेट, धर्मराज बैरवा सिंगोर अधिवक्ता, कानजी अध्यापक, मानवेन्द्र आंकोदिया सरपंच प्रतिनिधि, लटूर बैरवा अजाक अध्यक्ष, हरिमोहन बैरवा आदि ने कार्यक्रम में पहुंच कर पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि दी एवं रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया पूर्व अध्यक्ष बलराम सिंह बड़ोदिया के पिता घनश्याम बैरवा, भाई विजेंद्र बैरवा, दादा कांशीराम बैरवा, हरिलाल एडवोकेट, भीम आर्मी से बनवारी लाल भारतीय, बालमुकुंद बैरवा आदि ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया शिविर में जन उत्थान समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश्वरानंद महाराज जी, देवीशंकर बैरवा, सुनिल बैरवा, बलवीर बैरवा सामाजिक कार्यकर्ता, पवन बैरवा रामसिंह चंद्रावत आदि ने भरपूर मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now