वनखंडी बालाजी पर 51सो पौधे लगाए जाएंगे

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बौली-निकटवर्ती ग्राम सिशोलाव- गंगवाड़ा के पास स्थित वनखंडी बालाजी पर 7 अगस्त को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण अमृत महोत्सव एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत अरुणोदय जन कल्याण सेवा संस्थान एवं युवा मंडल शिशालव के तत्वधान में 5100 पौधे लगाए जाएंगे।
संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर राम अवतार मीणा ने बताया कि इस पुनीत कार्य एवं राज्य सरकार की मनसा के अनुरूप वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे राजस्थान सरकार की इस मुहिम में एक छोटी सी भूमिका क्षेत्र के युवा एवं संस्थान मिलकर करने जा रहे हैं।
राजस्थान के प्रत्येक जिले पर पर्यावरण महोत्सव मना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का राजस्थान के माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का लक्ष्य है। सभी पर्यावरण प्रेमियों सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसानों ,युवाओं, राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों एवं आमजन से अपील है कि 7 तारीख को प्रातः 11:00 बजे से अधिक से अधिक संख्या में इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने के लिए अवश्य पधारे।
इस अवसर पर सरकारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


Support us By Sharing