भाविप के 41 रक्तदान शिविरों में 5274 यूनिट रक्तदान, 26 जोड़े नेत्रदान एवं चार देहदान
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से वर्ष 2023 24 में विभिन्न सेवा कार्य किए गए। विभिन्न शाखों द्वारा 41 रक्तदान शिविरों में 5274 यूनिट रक्तदान किया गया। शाखों की प्रेरणा से 26 व्यक्तियों के मरणोपरांत नेत्रदान कराये गए। 4 लोगों का मरणोपरांत देहदान कराया गया। नेत्रदान के संकल्प पत्र 9 लोगों ने भरे और देहदान के संकल्प पत्र पांच लोगों ने भरे है। रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रांतीय संयोजक देवराज सुल्तानिया एवं प्रांतीय सहसंयोजक सत्यनारायण चेचाणी ने बताया कि भारत विकास परिषद विजयनगर की मुख्य शाखा द्वारा हाल ही में आयोजित रक्तदान शिविर में 211 यूनिट रक्तदान हुआ। इससे पूर्व राजसमंद शाखा द्वारा 76 यूनिट रक्तदान, सुभाष शाखा भीलवाड़ा की ओर से 52 यूनिट रक्तदान, आजाद शाखा भीलवाड़ा की ओर से 11 यूनिट रक्तदान हुआ। भारत विकास परिषद ब्यावर जिले की किशनगढ़ शाखा की प्रेरणा से एक जोड़ा नेत्रदान एवं भीलवाड़ा की गुलाबपुरा शाखा की ओर से पहले देहदान भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कराया गया। भारत विकास परिषद की ओर से नेत्रदान देहदान रक्तदान करने वाले सभी लोगों एवं परिवार जनों का इस पुण्य कार्य के लिए आभार जताया है। संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने बताया कि प्रांत को यह महत्वपूर्ण लक्ष्य दिलाने में सभी शाखों के साथ ही प्रेरक के रूप में रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रांतीय संयोजक देवराज सुल्तानिया एवं सहसंयोजक सत्यनारायण चेचानी का विशेष सहयोग रहा।