Advertisement

कृषि मंडी परिसर में शिविर में 53 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान


रक्तदान करने पर एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

नदबई, 7 दिसम्बर।कृषि मंडी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 53 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। इससे पहले एचडीएफसी शाखा प्रबंधक रविकांत चौधरी ने रक्तदान से गरीब व असहाय मरीज की सेवा करने को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने को कहा। बाद में बैंक प्रतिनिधियों ने रक्तदान करने पर करीब 53 कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिंहृ देकर अभिनंदन किया। शिविर दौरान ब्लड़ बैंक टीम प्रभारी रिंकू चौधरी, त्रिलोक, यशपाल डागुर, विश्वेन्द्र फौजदार, अनुष्का फौजदार सहित बैंककर्मी मंगल बैरवा, नाहर सिंह, सचिन्द्र पाराशर, विष्णु राणा, हेमन्त सैन, रामेश्वर मगन, तेजसिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।