रसिक सन्त स्वामी हरिदास महाराज का 544 वां आविर्भाव महोत्सव का शुभारम्भ आज

Support us By Sharing

 हरिदास सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर राधा प्रसाद देव जू द्वारा रचित ग्रंथ का होगा विमोचन

नदबई,हलैना,भरतपुर,महवा व हिण्डोन से भारी सख्यां में भाग लेंगे श्रद्वालु

भरतपुर श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट की ओर से श्री हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज के सानिध्यं में बृज अंचल के वृन्दावन धाम में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज को प्रकट करने वाले रसिक शिरोमणि सन्त स्वामी हरिदास जी महाराज का 5 सितम्बर गुस्वार से सात दिवसीय 544 वां आविर्भाव महोत्सव-2024 मनाया जाएंेगा। जिस कार्यक्रम में देश-विदेश की हस्तियां और राजनेताओं सहित विश्व विख्यात सन्त,साहित्यकार,संगीतकार,.पत्रकार आदि शामिल होंगे और हरिदास सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर राधा प्रसाद देव जू द्वारा रचित ग्रंथों का होगा विमोचन होगा। शास्त्रीय संगीत पीयूष कैलाश अनुज आदि संगीतकार प्रस्तुति देंगे और कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य,राज्यसभा सदस्य तेजवीर सिंह,सांसद हेमा मालिन आदि आऐंगे। साथ ही राजस्थान के नदबई,हलैना,भरतपुर,महवा,हिण्डोन,जयपुर आदि स्थान से हजारों की सध्यां में श्रद्वालु भाग लेंगे।
श्री ललित कुन्ज आश्रम के महन्त एवं कार्यक्रम के प्रभारी मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा रसिक शिरोमणि सन्त स्वामी हरिदास जी महाराज का 5 सितम्बर से 11 सितम्बर तक वृन्दावन परिक्रमा मार्ग स्थित श्री ललित कुन्ज आश्रम पर 544 वां आविर्भाव महोत्सव-2024 मनाया जाएंेगा। जिसमें बृज अंचल सहित देश-विदेश के विश्व विख्यात सन्त,संगीतकार,राजनेता,साहित्यकार आदि भाग लेंगे। 5 सितम्बर को स्वामी हरिदास जी महाराज का अष्टधातु प्रतिमा स्थापना और सायं 6 बजे भजन सध्यां, 6 सितम्बर को बृजवासी रसिक सन्त समाज और गंगा बाबा के सानिध्यं में 544 कमल के फूलों से पूजा-अर्चना और यमुना महारानी की दिव्य महाआरती, 7 सितम्बर को सुबह 11 बजे शास्त्रीय संगीत दु्रपद धमार गायन और सायं 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें विश्व विख्यात ख्याति प्राप्त पीयूष कैलाश अनुज द्वारा प्रस्तुति दी जाऐंगी। 8 सितम्बर को सुबह 11 बजे बलिदानियों एवं वीरांगनाओं का सम्मान और सायं 6 बजे भजन सध्यां कार्यक्रम होगा। जिसमें सम्राट भजन गायक-गायिका विष्णु बावरा,दीदी अर्चना शर्मा,दीदी आरती शर्मा आदि के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाऐंगी। 9 सितम्बर को सुबह 10 बजे देश,समाज,सरकारी व गैर सरकारी आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले एवं समाजसेवी,भामाशाह पत्रकार आदि प्रतिभाओं का सम्मान किया जाऐंगा। सायं 6 बजे भजन सध्यंा होगी। जिसमें ममता सांवरियां दयाचन्द दिल्ली वाले एवं राधे-राधे संकीर्तन मण्डल द्वारा प्रस्तुतियां दी जाऐंगी। 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे गोष्ठी एवं हरिदास सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर राधा प्रसाद देव जू द्वारा रचित ग्रंथ का विमोचन होगा और सायं भजन सध्यां होगी। 11 सितम्बर को 118 पावन तीर्थो से लाए हुए जल से श्री हरिदास जी महाराज का दिव्य और भव्य महाअभिषेक होगा। तदोपरांत बृज मंडल के संत महंत महामंडलेश्वर एवं नेत्रहीन विधवा माता, साधु सेवा व प्रसादी वितरण किया जाएगा व संध्या समय 6 बजे से कृष्ण दीवानी ग्रुप उत्तराखंड के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी रहेगा।


Support us By Sharing