वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के उपलक्ष मे फिजियो आइकॉन अवॉर्ड 2024 सीजन 4 में 55 फिजियो हुए सम्मानित..


डीग |जयपुर सेहत साथी फाउंडेशन एनजीओ के द्वारा होटल हिल्टन जयपुर में 07 सितंबर को वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के उपलक्ष मे फिजियो आइकॉन अवॉर्ड का भव्य आयोजन हुआ। देश के करीब 55, फिजियो को सम्मान चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सेहत साथी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अविनाश सैनी ने बताया की फिजियो अवॉर्ड शो भारत का एक मात्र इवेंट है जो चौथी बार जयपुर में हुआ l इस अवार्ड में डॉ प्रशान्त कुमार शर्मा जी को Best Clinician award से सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति बॉलीवुड सिंगर रविद्र उपाध्याय और डा सुनीता शर्मा डीन फिजियोथैरेपी डिपार्टमेंट RUHS मौजूद थे, यहां भारत से करीब 100 फिजियो जो की बिहार, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 25 शहरों के फिजियोथैरेपिस्ट ने हिस्सा लिया।

इस अवॉर्ड शाह के टाइटल स्पॉन्सर इनफिनिटी मीरेकल वाटर के सुरेंद्र सर , पावर्ड बाय शैल्बी हॉस्पिटल की टीम एंड डॉक्टर्स को पावर्ड बाई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से डॉक्टर केसर चौधरी, jhw से हिम्मत सर, राज मीडिया से जुगल शर्माजी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  चौरु में डोल ग्यारस पर हांथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की उठी गुंज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now