55 वर्षीय ग्रामीण को जानलेवा हमला कर गधाखार नदी में फेंका, जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोडा


परिजनों ने गांव के ही लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

सूरौठ। गांव बंध का नंगला निवासी एक 55 वर्षीय ग्रामीण पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोलकर गधाखार नदी में फेंक दिया। उपचार के लिए जयपुर ले जाते समय ग्रामीण राजू लाल जाटव ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बयाना एवं सूरौठ पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बंध का नंगला निवासी मुनेश जाटव ने पुलिस को बताया है कि 6 फरवरी को दोपहर उसके पिता राजू लाल जाटव घर से गायब हो गए। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि बयाना थाने के गांव कनावर एवं सूरौठ थाने के गांव बंध का नंगला निवासी कई लोगों ने राजू लाल जाटव पर जानलेवा हमला बोला तथा उसके हाथ पैर तोड़ दिए। राजू लाल को आरोपी बयाना क्षेत्र की गधाखार नदी में फेंक गए। सूचना मिलने पर गंभीर रूप से घायल राजू लाल को बयाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे भरतपुर रैफर कर दिया। भरतपुर से जयपुर ले जाते समय राजू लाल जाटव की मृत्यु हो गई। बयाना थाने में रिपोर्ट देने के बाद परिजन शनिवार को शव को लेकर सूरौठ थाने पहुंचे तथा सूरौठ थाने में भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now