प्रथम दिन लीग मैच में अनुराग सोनी, प्रणय मोदानी, नवीन कोगटा, राहुल राठी, राजेश भदादा, ऋतिक माहेश्वरी, कार्तिक लढा, कृष्ण माहेश्वरी हुए विजय
भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत अयोध्या एंटरप्राइजेज द्वारा प्रायोजित पिकल बॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ महेश स्पोर्ट्स एकेडमी में हुआ। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की प्रथम बार आयोजित हो रहे हैं पिकल बॉल टूर्नामेंट में 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया और प्रथम दिन लीग मैच आयोजित हुए उसमें अनुराग सोनी, प्रणय मोदानी, नवीन कोगटा, राहुल राठी, राजेश भदादा, ऋतिक माहेश्वरी, कार्तिक लढा, कृष्ण माहेश्वरी विजय हुए। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बलदवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, जिला मंत्री रमेश राठी, महेश सेवा समिति सचिव राजेंद्र कचोलिया, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, निदेशक दिलिप तोषणीवाल का आतिथ्य सहित नगर अध्यक्ष केदार गगरानी अध्यक्ष, मंत्री संजय जागेटिया, महेश नवमी महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी, सह संयोजक केजी राठी, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, कोषाध्यक्ष गोपाल नरानीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद डाड, मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मुन्दड़ा, पिकल बोल प्रभारी नरेश जागेटिया, अतुल सोमानी तथा पिकल बोल के प्रायोजक संजीव सोनी, सह प्रभारी अंकित लखोटिया, श्याम बिडला, सुधिर बाहेती का सानिध्य मिला। प्रभारी नरेश जागेटिया एवं दिनेश आगाल ने बताया कि इस आयोजन में शहर के खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी शामिल हुए, जिन्होंने पिकल बॉल को लेकर उत्साह दिखाया। भीलवाडा में पिकल बॉल की यह शुरुआत युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। टूर्नामेंट कराने में आलोक सोमानी, नवनीत तोतला, मोहित लढा, रोहित पोरवाल, विवेक पटवारी का सहयोग रहा।