कारोई स्थित श्री सांवरिया हनुमानजी मंदिर का 5वां पाटोउत्सव व तीन दिवसीय भव्य मेले 9 मार्च से


मंदिर ट्रस्टियों व सदस्यों की बैठक सम्पन्न, व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर सदस्यों को दी जिम्मेदारियां

भीलवाड़ा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर कारोई कस्बे मे स्थित श्री सांवरिया हनुमान जी मंदिर के 9 से 11 मार्च 2025 को होने वाले पंचम पाटोउत्सव व तीन दिवसीय भव्य मेले के आयोजन की रूपरेखा व सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर ट्रस्टियों व सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष नटराज सिंह राणावत ने की। ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं जैसे मेला व्यवस्था, मंदिर व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था,जल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, प्रसाद व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गयी। मंदिर व्यवस्थापक शिव प्रसाद समदानी ने बताया की कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कारोई थानाधिकारी द्वारा मौके पर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मंदिर मण्डल द्वारा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बैठक में सर्वसहमति से मंदिर, ट्रस्ट व कार्यक्रम सम्बन्धी कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी लिए गए। यह भव्य कार्यक्रम सभी ग्रामवासियों, युवा साथियों व भक्तजनों के सहयोग से सफल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंडित ओमप्रकाश व्यास, बंशी लाल मानमिया, प्रभु लाल कुमावत, विकास त्रिपाठी, सीए चन्दन समदानी, नंदकिशोर कुमावत, नारायण लोहार, कन्हैया लाल कुमावत, सुरेश ईनाणी, जगदीश चंद्र माली, सत्यनारायण सुखवाल, संजय सिंह राणावत, प्रदीप टेलर, कालूराम बैरवा, रतन लाल कुमावत व कई ट्रस्टी सदस्य, भक्तजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  विद्युत लाइन के संपर्क में आने से कड़बी भरी ट्रॉली लगी आग, 50 मन कड़बी जलकर हुई राख


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now