6 आंगनबाड़ी केंद्रो को रणथंभौर हेरीटेज सोसायटी ने गोद लिया


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर, 2 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की प्रेरणा से रणथम्भौर हेरीटेज सोसायटी द्वारा जिले की 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों शेरपुर, रामसिंहपुरा, भाडौती, शेरसिंहपुरा, हिम्मतपुरा को गोद लेकर 6 स्मार्ट टीवी, रैक, शूज, पंखे, स्टेशनरी आदि देकर बच्चों को एक बेहतर माहौल में प्रारम्भिक शिक्षा देने का कार्य किया है।
शुक्रवार को रामसिंहपुरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर जिला कलक्टर ने स्वयं सोसायटी के भामाशाहों सचिव कैलाश जैन, डॉ. मनीष शर्मा, कैलाश खण्डेलवाल, अमोलक जैन, गजेन्द्र नरूका का आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास में सहयोग देकर जो सामाजिक कार्य किया है उसके लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनका पुष्प एवं पौधा देकर अभिनंदन किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि भामाशाहों की इस पहल से न सिर्फ आंगनबाड़ी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों को खेलने, पोषित होने तथा अध्ययन का उच्च कोटि का वातावरण मिलेगा बल्कि उनकी शिक्षा की नींव भी मजबूत होगी। इससे दूसरे व्यक्तियों को भी उनके ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों के विकास हेतु आर्थिक रूप से सहयोग देने की प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास समूदाय आधारित कार्यक्रम है। जिसमें समाज की इनके विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है। भामाशाहों द्वारा 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास में जो सहयोग प्रदान किया गया है उससे निश्चित तौर पर बच्चे अन्य बच्चों से शैक्षणिक स्तर में बेहतर बनेंगे।
इस दौरान सीडीपीओ खण्डार व बौंली तथा एलएस व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक व सरपंच उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now