करही के राजीव गांधी सेवा केंद्र से 6 सोलर बैटरी हुई चोरी, सेक्रेटरी ने कराया मामला दर्ज
नदबई,पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत करही स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से 6 सोलर बैटरीयों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने का मामला करही ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी अनीता कुमारी द्वारा लखनपुर थाने पर दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि वह ग्राम पंचायत करही में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। भारत निर्माण राजीव गान्धी सेवा केन्द्र पर तैनात सुरक्षा गार्ड 30 सितंबर को रात्रि लगभग 10 बजे तबियत खराब होने के कारण ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के आयोजन हेतू राजीव गान्धी सेवा केन्द्र पर गया तो वहां चैनल गेट के दोनो गेट लॉक गायव थे। सुरक्षा गार्ड द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी गई चैनल गेट के अलावा कार्यालय के अन्दर दोनो कमरो के लाँक गायब थे। मेरे द्वारा जब कमरो की जांच की गई, तो मुझे वहां मेरे आफिस कक्ष वाले कमरे से 4 सोलर वैटरी व जिस कमरे में एएनएम बैठती है ,वहां से 2 सोलर वैटरी गायव मिली एंव अन्य सामान ( बायर, प्लग) भी गायब मिला ।।