डीग, 22 नवंबर। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली द्वारा संपूर्ण एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेप स्टेज-4 लागू किया जा चुका है। ग्रेप-3 तथा ग्रेप-4 की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा लगातार विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, खनन इकाइयों, धूल कण उत्पादित करने वाली गतिविधियों, निर्माण एवं विध्वंसकारी गतिविधियों के औचक निरीक्षण किया जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल के दिशा निर्देशन अनुसार समय-समय पर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई भी की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 20 नवंबर 2024 बुधवार को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल भरतपुर तथा खान एवं भू विज्ञान विभाग भरतपुर के संयुक्त रूप से उमेश सिंह व खेतान प्रकाश के निर्देशन में पहाड़ी तहसील में स्थित विभिन्न स्टोन क्रशर इकाईयों तथा खनन इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया। अब तक डीग जिले में कुल 6 स्टोन क्रशर इकाईयों के संचालित पाए जाने पर बंद करवाने की कार्रवाई राज्य मंडल द्वारा की गई है तथा चार डीजी सेट को सील किया जा चुका है। खनन विभाग तथा संबंधित विभागों को अग्रिम नियम अनुसार कार्रवाई के लिए राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल भरतपुर को लिखा जा रहा है।
निम्न 6 स्टोन क्रशरों का विवरण
1) मैसर्स अशोक क्रशिंग कंपनी, निकट ग्राम नांगल, तहसील पहाड़ी जिला डीग
2) मैसर्स बाबा लाल दास एंड कंपनी, निकट ग्राम नगला शहजादपुर, तहसील पहाड़ी, जिला डीग
3) मैसर्स संगम स्टोन क्रेशर, निकट ग्राम नांगल, तहसील पहाड़ी, जिला डीग
4) मैसर्स नंद बाबा ग्रिट उद्योग, निकट ग्राम डाबक, तहसील सीकरी, जिला डीग
5) मैसर्स समर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, निकट ग्राम छपरा, तहसील पहाड़ी, जिला डीग
6) मैसर्स गिर्राज धरण स्टोन क्रेशर, निकट ग्राम गंगोरा, तहसील पहाड़ी, जिला डीग
खनि अभियंता खेतन प्रकाश ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार से खनन इकाइयों, स्टोन क्रशर का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।