Advertisement

6 शिक्षकों ने की स्काउटिंग की बुडबैज ट्रैनिंग

6 शिक्षकों ने की स्काउटिंग की बुडबैज ट्रैनिंग

लालसोट 10 दिसम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में पुष्कर घाटी में आयोजित 7 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के बुडबैज कैंप में दौसा जिले के 6 शिक्षकों ने भाग लिया।
जिसमें उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा में सीपीआर, विभिन्न प्रकार की चोट पर उपचार, आग लगने पर घायलों को ऊपर से नीचे उतारना, आपदा प्रबंधन के तहत एंकर निर्माण, भूकंप, बाढ़ प्रभावितों को बचाना, आग जलाना और बुझाना, लीडरशिप, समय प्रबंधन, सेवा कार्य, राष्ट्रीय भावना, युवाओं में कौशल विकास योजना सीखा। पुष्कर घाटी में आयोजित सचिव मीटिंग में स्काउट राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत ने कहा की लालसोट स्थानीय संघ, संपूर्ण राजस्थान में आदर्श स्थानीय संघ है, जिसमें समस्त गतिविधियों को समाहित किया जाता है, स्काउट गाइड को नए अवसर प्रदान किए जाते है।
स्थानीय संघ सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की स्काउट कैंप में शिविर प्रभारी और राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत और लीडर ट्रेनर अभयसिंह शेखावत ने बालक और बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास की गति को समझाया, स्काउट गाइड और शिक्षकों के दायित्व को समझाया गया। इस अवसर पर जिला आयुक्त ओमप्रकाश मीना, सीओ स्काउट प्रदीप सिंह, सीबीईओ लालसोट शीला मीना, रामगढ़ पचवारा सीबीईओ मुरारी लाल जांगिड़, स्काउट कमिश्नर विनोद नौनिहाल, स्काउट प्रधान पुरुषोत्तम जोशी ने खुशी व्यक्त की।
उन्होने बताया कि राउमावि रामगढ़ से प्रभु लाल शर्मा, इंदावा से कमलेश शर्मा, आवासीय विद्यालय बगड़ी से मधुसूदन शर्मा, टोडाधामा से गौरव गोयल, महात्मा गांधी खोहरापाड़ा से श्रीकांत शर्मा, अपेल एकेडमी से ज्योति शर्मा ने पुष्कर घाटी में 4दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक राष्ट्रीय शिविर हिमालय वुड बैज में भाग लिया।
राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत के नेतृत्व में लीडर ट्रेनर अभयसिंह शेखावत, रघुवीर सिंह, शैलेष कुमार पलोड, राजेंद्र पारीक, किशोर देवी, डॉ स्मृति त्यागी, शकुंतला पाण्डेय, सहायक एलटी बलराज सिंह, प्यारे लाल महला, सुभाष पारीक, द्वारिका प्रसाद, रीटा गहलोत, बाबुद्दीन काठात, सीओ स्काउट अजमेर नरेंद्र खोरवाल, सीओ गाइड करौली निरमा गहलोत ट्रेनर टीम में रहे।


error: Content is protected !!