कैम्प के सातवे दिन लाभार्थी को वितरित किए स्मार्ट फोन 603


इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का हुआ आगाज
कैम्प के सातवे दिन लाभार्थी को वितरित किए स्मार्ट फोन 603

सवाई माधोपुर,10 अगस्त। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का गुरूवार को वर्चुअल शुभारंभ किया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत कैम्प के सातवे दिन 603 महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए जिसमें जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में आयोजित शिविर में में 59,अंबेडकर भवन सवाई माधोपुर में आयोजित शिवर में 18,राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित शिविर में 83,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द बामनवास में आयोजित शिविर में 117, स्वामी विवेकानंद राजकीय मोडेल विद्यालय बोलीं में आयोजित शिविर में 98, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय भवन खंडार में आयोजित शिविर में 110, राजकीय सीनियर सेकन्डेरी विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में आयोजित शिविर में 96 एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मलारना डूंगर में आयोजित शिविर में 22 महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इन्टरनेट कनेक्टिविटी के वितरित किए गए।

आज यहां लगेंगे शिविर:- सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में ग्राम पंचायत बंधा के 95 चयनित लाभार्थियों तथा अंबेडकर भवन सवाई माधोपुर में वार्ड 5 व 6 के चयनित 114 लाभार्थियों, गंगापुर सिटी में राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में ग्राम पंचायत मीनापाड़ा के चयनित 129 लाभार्थियों , बामनवास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द बामनवास में वार्ड 13,14,15,16 व 17 के 130 लाभार्थियों, बोलीं में स्वामी विवेकानंद राजकीय मोडेल विद्यालय बोलीं में ग्राम पंचायत गालद कलाँ के 59 लाभार्थियों, मलारना डूंगर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मलारना डूंगर में ग्राम पंचायत मलारना डूंगर के 70 लाभार्थियों, खंडार में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय भवन खंडार में ग्राम पंचायत नायपुर के 135 लाभार्थियों एवं चौथ का बरवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में ग्राम पंचायत बिंजरी के 119 लाभार्थियों को आमंत्रित कर शिविर लगाए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now