62 वर्षीय वृद्ध की संदिग्धावस्था में मौत,परिजन लगा रहे हत्या का आरोप


62 वर्षीय वृद्ध की संदिग्धावस्था में मौत,परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

कामां। कामां कस्बां के भोजनथाली रोड स्थित गोपाल कंुज काॅलोनी में मंगलवार को एक 62 वर्षीय वृद्ध की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कामां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। वहीं मृतक वृद्ध के परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे है।
थाना प्रभारी देरावर सिंह ने बताया कि कस्बें दिल्ली दरवाजा मौहल्ला निवासी 62 वर्षीय कमल सैनी पुत्र उदयराम सैनी भोजनथाली रोड स्थित गोपाल कुंज काॅलोनी के सामने दो कुआओं के पास वाले स्थान पर हाल ही में मकान बनाकर रात्रि में अपनी पिकअप गाडियों की रखवाली के लिए यहां आकर सौता था। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे परिजनों ने सूचना दी कि कमल पुत्र उदयराम सैनी चारपाई पर मृत अवस्था में पडा हुआ है। जिसपर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कामां के राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं कामां थाना प्रभारी देरावर सिंह ने बताया कि मृतक कमल सैनी के शरीर पर कोई गंभीर चोट भी नही है। केवल हल्की फुलकी पैरो में खरोच के निशान है। प्रथम दृष्टा यह हत्या होना प्रतीत नही हो रहा है। इसके बाबजूद भी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट एफएसएल रिपोर्ट के आने के बाद भी मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। वहीं मृतक के पुत्र जगदीश सैनी ने अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए कामां थाने में तहरीर रिपोर्ट दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now