67वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
सवाई माधोपुर 14 सितम्बर। 67 वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र/छात्रा का समापन समारोह मॉन्टेसरी इंग्लिश स्कूल हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, अध्यक्षता लावण्य अग्रवाल, विशिष्ट हैप्पी राव, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा जिलाध्यक्ष आईएफडब्ल्यूजे, मुकेश मीना एसीबीईओ द्वितीय चैथ का बरवाड़ा रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी कमलेश गुर्जर ने बताया की जिला स्तरीय पांच दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कुश्ती, जुडो, शतरंज खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि गोविंद प्रसाद दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने उपस्थित विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, खेल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते है। बालकों के शिक्षण कार्य में सफल होने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए व्यायाम व खेलों को हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों में शामिल करना चाहिए। फिजिकल डिप्टी तेजसिंह जाट ने वर्तमान में शिक्षा के साथ साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, नैतिक, सांस्कृतिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता कराने की जरूरत है। खेलों के माध्यम से हम सब स्वस्थ जीवन सकते है। कार्यक्रम का मंच संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया।
समापन समारोह में प्रतियोगिता आयोजक टी एस शिब्बु, प्रिया शिब्बू, कन्हैया लाल सैनी, बनवारी लाल मीना, हेमंत शर्मा, रशीद अहमद देशवाली, राहुल सिंह गुर्जर, गुलशेर खान, देवनारायण गुर्जर, अनिल सिलोलिया, भवानी सिंह शेखावत, नरेंद्र वर्मा, अरुण शर्मा, विमल कुमार प्रजापत, प्रेम मीना, अर्चना पाराशर, आरती शर्मा, दिव्या अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।