67 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न

Support us By Sharing

खिलाड़ी निरंतर परिश्रम करके अपने गांव का नाम रोशन करें- बहेड़िया
67 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडगेट पांच दिवसीय जिला स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।

मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया थे। अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान माया जाट ने की।
मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि खिलाड़ी परिश्रम करके अपने गांव शहर जिला राज्य देश का नाम रोशन करें और खेल को खेल की भावना से खेले। जिन खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त नहीं हुई है। वह परिश्रम करके अगली प्रतियोगिता के लिए तैयारी करें। बहुत खुशी होती है जब कोई भूतपूर्व छात्र अपने पूर्व के विद्यालय में अतिथि बनकर आता है। उल्लेखनीय है कि सांसद सुभाष बहेड़िया की प्रारंभिक शिक्षा कुंडगेट विद्यालय में हुई थी।
संस्था प्रधान देवीलाल बेरवा ने विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैराक फिरदौस कायमखानी ने कहा कि अपने जीवन में प्रतिद्वंदी कोई नहीं होता है। मुकाबला स्वयं से होता है अपने मन में दृढ़ निश्चय करके सफलता प्राप्त करें। प्रधान माया जाट ने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर बाल्दी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में शाहपुरा को राजस्थान में नंबर एक बनाना है। मुख्य निर्णायक बजरंग लाल आचार्य ने बताया कि एथलेटिक्स में छात्र वर्ग में जनरल चैंपियनशिप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा शाहपुरा को प्राप्त हुई। व्यक्तिगत चैंपियनशिप किशन धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिशनिया कोटडी एवं छात्रा वर्ग नौरती बैरवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबला कचरा को मिली। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक में जनरल चेंपियनशिप छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी तहसील फुलिया कला, एवं छात्रा वर्ग में शाहिद कानाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी जहाजपुर को मिली।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पारीक, व्यवसायी गौरव गालरिया, पूर्व शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप खटीक, पार्षद राजेश सोलंकी, जगदीश खटीक, राकेश बैरवा, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, पार्षद स्वराज सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन इंदिरा धूपिया ने किया। पुखराज जोशी, अख्तियार अली, इस्माइल खान कायमखानी, चंद्रप्रकाश जोशी, सुधा पारीक, वर्षा व्यास, अभिषेक मीणा, रघुवीर दमामी, राजकुमार आचार्य, संजय आचार्य, सिद्धांत घूसर, उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *