68 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 14,17 व 19 वर्ष में चुडादा स्कूल की बालिकाओं ने परचम लहराया


राउमावि चूड़ादा विद्यालय कुशलगढ़ की 6 बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन

कुशलगढ| 68 जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 14,17 व 19 वर्ष में राउमावि चुडादा स्कूल की बालिकाओं ने परचम लहराया। 14 वर्ष में तस्तरी फेक में रेणुका प्रथम,17 वर्ष में 3000 मीटर दौड़ में वंदना प्रथम और रेणुका द्वितीय,800 मीटर दौड़ में एलिसा तृतीय,1500 मीटर दौड़ में शांतिलाल दूसरे स्थान पर रहा। विद्यालय से 6 बालिकाओं का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। सभी विजेता बालक व बालिकाओं के लिए स्वागत ओर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन में सभी स्टाफ साथी ओर प्रधानाध्यापक कांतिलाल खड़िया उपस्थित रहे। विद्यालय के स्टाफ साथी विकेश कुमार कामोल एवं पीटीआई भरत पटेल की काम की सराहना की गई। यह जानकारी अध्यापिका दिव्या पंड्या ने दी।


यह भी पढ़ें :  एमबीडी महाविद्यालय में कबड्डी पुरुष वर्ग मे गोविन्द गुरु व महिला वर्ग में वीरबाला कालीबाई विजेता रही
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now