सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा एक बार भी नहीं हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
10 मई। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला सवाई माधोपुर ने शिक्षक स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर सबसे बड़े शिक्षक संवर्ग के तबादले शुरू कर राहत देने की मांग की है। संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण में बुधवार को संघ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद व प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के मार्फत ज्ञापन सौंपे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने कहा कि वर्ष 2018 से तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं । हजारों शिक्षक शिक्षिकाए घर परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर टीएसपी एवं डार्क जोन के जिलों में दस सालों से कार्यरत हैं । लेकिन 10 साल बाद भी सामान्य जिलों में समायोजन नहीं किया है। जबकि सरकार प्रतिवर्ष हर वर्ग के कर्मचारी एवं शिक्षकों के तबादले कर रही है। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बनाने एवं लागू करने के नाम पर एक भी बार नहीं किए। लेकिन आज तक कोई नीति नहीं बनी ऐसे में संगठन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ किया है। तबादला प्रारंभ होने तक संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने कहा कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान एवं प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा के हस्ताक्षर युक्त सीएम व सीएस को भेजे मांग पत्र में उल्लेख किया है कि राज्य सरकार द्वारा विगत पांच वर्षों से प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाकर अविलम्ब उनसे आवेदन लेकर 30 जून तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण की जावे। प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रबोधक एवम् शारीरिक शिक्षक के एक बार भी तबादले नहीं कर उन्हें अपने अधिकार से वंचित रखा गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने के साथ ही टीएसपी व प्रतिबंधित जिलों में एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत शिक्षकों के भी सामान्य जिलों में जल्द समायोजन प्रक्रिया प्रारम्भ कर उन्हें उनके गृह जिलों में प्राथमिकता के आधार पर भेजने की मांग की है। प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर ने सरकार से शिक्षा विभाग में सभी श्रेणी शिक्षकों के तबादलों में राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त कर पारदर्शी नीति बनाकर प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन समय में ही स्थानांतरण करने की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा ने बताया कि सरकार ने जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर तबादला प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की तो संगठन की ओर से आंदोलन के तृतीय चरण में 17 मई को प्रदेशभर के शिक्षक जयपुर कूच कर पड़ाव डालेंगे । ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान हनुमान सिंह नरूका जिला मंत्री संयुक्त महासंघ, लड्डू लाल लोधा पूर्व जिलाध्यक्ष संयुक्त महासंघ, रशीद अहमद देशवाली ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर, प्रदीप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष चौथ का बरवाड़ा, विनोद जैन ब्लॉक मंत्री, भुवनेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नसीर अहमद जिला कोषाध्यक्ष, पिंकेश कुमार बैरागी कार्यकारी अध्यक्ष बरवाड़ा, मोहसिन खान प्रवक्ता बरवाड़ा, इकरार अहमद, सुरेश शर्मा, इस्लामुद्दीन, बबुआ खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।