68 वी जिला स्तरीय14 वर्ष खेलों का समापन शानदार तरीके के


डीग|68 वीं जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंडर 14 वर्ष का समापन समारोह आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयपुराना बस स्टैंड मैन बाजार डीग में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि तारासिंह सिनसिनवार पूर्व सी बी ई ओ डीग कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद रहल लवानिया ने की एवम विशिष्ट अतिथि अर्चना किराड़ जिलामन्त्री बी जे पी रही इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने क्रिकेट कबडडी खो खो हॉकी आदि खेलों में कुल 435 प्रतिभागियों ने भाग लिया

हॉकी में पाहुआ की टीम विजेता
क्रिकेट में कनवाड़ी की टीम विजेता कबडडी में देव भारती जनुथर खो खो में कनवाड़ी कई टीम विजेता रही
कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद राहुल लवानिया ने 5100रुपये नकद पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया
कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्रकुमार सहसंयोजक देवेंन्द्र यादव ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार ने क्रीड़ा प्रतियोगिता समापन की घोषणा की
इस अवसर पर नेहा खण्डेलवाल रेखाकुमारी कृतिकाशर्मा मीरा शर्मा तन्वी सक्सेना पंकज सिंह धर्मेंद्र सिंह धीरज फौजदार बसंतीलाल दशरथ सिंह आशुतोष उपस्थित रहे


यह भी पढ़ें :  नियमित सामायिक से जीवन में समता का विकास होता है - समणी भावित प्रज्ञाजी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now